जल्द प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश
नागपुर समाचार : स्थानीय निकाय क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के प्रावधान के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में नागपुर महानगर पालिका में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार द्वारा मनपा को उपलब्ध कराई गई निधि के अखर्चित रह जाने को लेकर पालकमंत्री ने नाजारगी व्यक्त की और जल्द से जल्द कामों के प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में पालकमंत्री और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर महानगर पालिका को 310 करोड़ रूपए की अखर्चित निधि को लेकर नाराजगी व्यक्त की। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री रहते हुए अपने गृह नगर में विभिन्न विकास कामों को लेकर 310 करोड़ रूपए मंजूर किये थे। इस निधि को लेकर नागपुर महानगर पालिका द्वारा प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाना था जो नहीं भेजा गया। इसी को लेकर बावनकुले ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द प्रस्ताव पेश करने का निर्देश मनपा प्रशासन को दिया।
बैठक में राज्य सरकार के नियोजन विभाग द्वारा विजन 2023 के लिए बनाये जाने वाले प्लान को लेकर भी चर्चा हुई। राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय संस्थाओ के क्षेत्र में बढ़ती जनसँख्या को देखते हुए आवश्यक कामो के सन्दर्भ में राज्य की सभी महानगर पालिकाओं से जरुरी कामों को लेकर प्रस्ताव किये जाने का 12 अक्टूबर 2024 को निर्देश दिया था। लेकिन नागपुर महानगर पालिका द्वारा इस निर्देश से सम्बंधित प्रस्ताव भी अब तक नहीं भेजा गया है।
पालकमंत्री ने इस प्रस्ताव को जल्द तैयार कर सरकार को भेजे जाने का निर्देश इसी बैठक में दिया। इस बैठक में नागपुर महानगर पालिका आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, विधायक प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, विकास ठाकरे सहित महानगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।