- Breaking News, नागपुर समाचार

रामटेक समाचार : नवरगांव में बनने वाली फिल्म सिटी पर मंडरा रहे ग्रहण के बादल, जिलाधिकारी ने अभी तक नहीं भेजा प्रस्ताव

रामटेक समाचार : रामटेक तहसील अंर्तगत आने वाले नवरगांव ग्राम पंचायत सीमा क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी पर ग्रहण के बादल मंडराने लगे हैं. सांस्कृतिक कार्यमंत्री आशीष शेलार ने जिला अधिकारी को 2 माह पहले फिल्म सिटी का प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया था. लेकिन अभी तक जिलाधिकारी ने फिल्म सिटी का प्रस्ताव नहीं भेजा है।

रामटेक तहसील अंर्तगत नवरगांव ग्राम पंचायत सीमा क्षेत्र सहित अन्य परिसर को मिलाकर फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव का विधानसभा चुनाव के पहले खूब प्रचार प्रसार किया गया था. वर्तमान में सरकार का गठन होने के बाद तथा सांस्कृतिक कार्यमंत्री आशीष शेलार के द्वारा जिलाधिकारी को आदेश देने के बाद भी अभी तक जिलाधिकारी ने फिल्म सिटी का प्रस्ताव नहीं भेजा है।

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के पहले कन्हान में महिला MIDC सहित पारशिवनी तहसील में MIDC एवं रामटेक तहसील में फिल्म सिटी को लेकर जमकर प्रचार प्रसार किया भाग था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *