नागपुर समाचार : डॉ. रिचाज् युनिक क्लिनिक की स्थापना 6 अप्रेल 2000 में युनिक स्लिम पाईंट के नाम से हुई इस क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ. रिचा जैन ने अपनी क्लिनिक को इंफ्रास्टेक्चर ट्रीटमेंट एवं टेक्नोलॉजी इन तीनों पर निरंतर कार्य किया है। क्लिनिक को एडवांस ट्रीटमेंट के अर्न्तगत 2016 में इस क्लिनिक का नाम डॉ. रिचाज् युनिक क्लिनिक रखा। आज नागपुर में 2 क्लिनिक चल रही है जो कि टेलीफोन एक्सचेंज व रहाटे कॉलोनी वर्धा रोड पर है।
संपूर्ण महाराष्ट्र की ऐसी क्लिनिक है जिन्हे अभी तक 29 नैशनल व 9 इंटरनैशनल अवार्ड मिल चुके है। साथ ही डॉ. रिचा जैन को 300 से भी ज्यादा स्थानों पर सम्मान प्राप्त हो चुके है। साथ ही अपनी टेक्नोलॉजी को मिडिया के साथ 300 ऐपीसोड के द्वारा आपने जन जन तक निःशुल्क पहुंचाई है। सेक्टर स्कील काजल ऑफ इंडिया की आप बोर्ड मेम्बर है। इन्होने ऐजुकेशन को भी बहुत प्रधानता दी है। अभी तक 5000 से भी ज्यादा लोगो को निःशुल्क प्रशीक्षण दिया साथ ही स्किल डेवलपमेंट में भी 2250 बच्चों को भी निःशुल्क प्रशीक्षण दे चुकी है। इसी क्रम को आगे बढाते हुए डॉ. रिचा जैन द्वारा जो भी स्टुडेन्ट कॉस्मेटोलॉजी, ट्राइकोलॉजी एवं लेजर ट्रीटमेंट में अपना करिअर बनाना चाहते है तो उनके लिए क्लिनिक कॉस्मेटोलॉजी एवं PG डिप्लोमा इन क्लिनिक कॉस्मेटोलॉजी की स्पेशल क्लासेस ली जा रही है। जिसमें सभी स्टुडेंट को कोर्स की फीस पर 50% की छूट दी जा रही है। यह कोर्स केवल अप्रैल माह में ही ऑफर में दिए जाएगे।
डॉ. रिचाज् युनिक क्लिनिक में स्कीन ट्रीटमेंट, लेजर ट्रीटमेंट, स्कीन वाइटनिंग इनजेक्टिव इन सभी पर अप्रैल महा में पेशेन्ट 5 सिटिंग के लिए ज्वाइन करता है तो 15% डिस्काउंट एवं सिटिंग बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी।
हेयर ट्रीटमेंट, हेयर पी. आर. पी., हेयर ग्रोथ फेक्टर, हेयर लेजर या हेयर फॉल डैडरफ, हेयर ट्रीटमेंट पर 5 सिटिंग ज्वाइन करने पर 1 सिटींग फ्री दी जाएगी। हेयर ट्रास्प्ला ओशन पर फ्लेट 40% डिस्काउंट एवं हेयर पेच पर भी 40% तक की छुट का ऑफर दिया जाएगा। जिसमें 10,000 का पेच 7000 में दिया जाएगा एवं पेच सर्विसिंग पर 20% की छुट दी जाएगी।
इसी तरह से स्कीन बोटेक्स, फिल्लर, थ्रेड लिफ्ट माइको ब्लिडिंग, आइब्रो माइको ब्लिडिंग, माइको पिगमेटेशन, ब्रेस्ट ग्रेड लिफ्ट इन सभी पर 40% तक डिस्काउंट दिए जाएगे।
डॉ. रिचा जैन एक ऐसी डॉक्टर है जिनके द्वारा वेटलॉस के लिए जर्मन टेक्नोलॉजी मशीन नागपुर में लॉच की गई आज वेटलॉस करने के लिए सभी विश्व स्तरीय मशीन जैसे कायोलाइपो लाइपो डिसाल्व इंजेक्शन डायकेड, RF, लाइपो लेजर, RM स्कलपिंग आदि सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के द्वारा इन्सटेन्ट बॉडी कनदुरिंग एवं वेट लॉस किया जा सकता है जिसमें सभी 25% डिस्काउंट या 5 सिटिंग में । सिटिंग फ्री दी जा रही है।
यह सभी ऑफर अप्रैल 2025 में ज्वाइन करने पर दिए जाएगे। साथ ही शोशल मिडिया पर डॉ. रिचाज् युनिक क्लिनिक के पेज को फालो कर कमेंटस पर 3 लोगो को टेग करके क्लिनिक का पोसट अपनी रओरी में डालने पर 3540 रू का स्कीन वाइटनिंग का ट्रीटमेंट पहले 25 लोगो को फ्री दिया जाएगा। साथ ही राजकुमार जैन द्वारा नागपुर में प्रथम युनिक ग्लोबल इंडस्ट्रीस की शुरुवात की जीसमें क्लिनिक फर्निचर होलसेल रेट में उपलब्ध है।
अधिक जानकारी हेतु डॉ. रिचाज् युनिक क्लिनिक में संपर्क करे।
• सी.ए. रोड, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, नागपुर. मो. 9422880029, 7447799702
• गल्ली नं. 1, रहाटे कॉलोनी चौक, वर्धा रोड, नागपुर. मो. 9371110379, 8149335096