नागपुर समाचार : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी आदिवासी विकास विभाग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। ये प्रतियोगिताएं पुलिस लाइन टाकली स्थित पुलिस मुख्यालय मैदान में आयोजित की गई हैं। आज से 5 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में राज्य के सरकारी और अनुदानित आश्रम स्कूलों के 1,917 आदिवासी खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देकर जनजातीय युवाओं के कौशल का विकास करें। प्रशिक्षित करने की व्यवस्था करें। केंद्रीय मंत्री ने आदिवासी विकास विभाग को निर्देश दिए कि आदिवासी बच्चियां एयर होस्टेस बननी चाहिए। उन्हें पायलट, गुणवत्तापूर्ण शेफ बनना चाहिए। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की पहल करें।
उद्घाटन समारोह में आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उइके, पूर्व महापौर माया इवानाते, पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर, आदिवासी आयुक्त नयना गुंडे, अपर आयुक्त रवींद्र ठाकरे, कृष्णा राव प्रतिकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।