- Breaking News, नागपुर समाचार

किसानों को मिले दुर्घटना बीमा योजना का लाभ, कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

नागपुर : खेतों में काम करते समय किसानों के साथ होने वाली बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए उनके परिवारजनों  की मदद के लिए सरकार ने गोपीनाथ मुंडे शेतकरी बीमा योजना लागू की है. राज्यमंत्री दादा भुसे ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि इस बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें. कृषि सहायक ग्रामस्तर पर ऐसी दुर्घटनाओं की खुद जानकारी लें और कार्यवाही करें. वे वनामति में विभाग की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.

बैठक में विधायक आशीष जायसवाल, नरेंद्र भोंडेकर, जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे, कृषि सहसंचालक रविंद्र भोसले, विस्तार प्रशिक्षण संचालक नारायण सिसोदे, जिला उपनिबंधक अजय कडू, विभागीय उपसहनिबंधक संजय कदम उपस्थित थे.

भुसे ने कहा कि किसानों की उन्नति के लिए मुख्यमंत्री की संकल्पना पर मंडलनिहाय फसलों का क्लस्टर तैयार किया जा रहा है. जिले में संतरा के 6, भिवापुर मर्ची, जवस के 1-1, दाल व कपास के लिए 4 क्लस्टर तैयार किए गए हैं. बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 65 फीसदी फसल कर्ज का वितरण पूरा हो चुका है. अब तक 40,451 किसानों को 347 करोड़ का वितरण किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *