
नागपुर : गणेशोत्सव में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने वेबिनार का आयोजन किया. पुलिस आयुक्ति डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय व जोन-3 के उपायुक्त राहुल माखनीकर ने लकड़गंज थाने के पीआई नरेंद्र हिवरे व केंद्रीय पुलिस शांतता कमेटी सदस्य शंकर सुगंध, राजू आचार्य से ऑनलाइन चर्चा की. इस मौके पर राजेश पोकडे, पंकज दांदे, आशीष मोरे उपस्थित भी थे.
सीपी डॉ. उपाध्याय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचने गणेशोत्सव में नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सार्वजनिक मंडलों की गणेश मूर्ति 4 फीट की रहेगी और 10 बाय 10 वर्ग फीट का ही पंडाल रहेगा. केवल 5 लोग ही गणपति की मूर्ति लेकर आ सकते हैं. ढोल और डीजे पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन कोरोना महामारी रोकने जनजागृति कार्यक्रम व रक्तदान शिविर आयोजित किया जा सकता है. नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.