- Breaking News, नागपुर समाचार

इम्यूनेटी बढ़ाती है जंगली सब्जियां, पालकमंत्री के हाथों हुआ महोत्सव का शुभारंभ

नागपुर : कोरोना से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिकार शक्ति अच्छी होनी चाहिए. प्रतिकार शक्ति को बढ़ाने के लिए जंगली सब्जियां (रानभाज्या) उपयुक्त हैं और इन्हें अपने आहार में शामिल करें तो स्वस्थ रहा जा सकता है. यह कहना है पालक मंत्री नितिन राऊत का. उन्होंने जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय व प्रकल्प संचालक आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में रविनगर शासकीय वसाहत मैदान में आयोजित रानभाज्या महोत्सव आयोजन के शुभारंभ अवसर पर उक्त बातें कहीं. इस अवसर पर पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार, सहसंचालक कृषि रवींद्र भोसले, जिला कृषि अधीक्षक मिलिंद शेडे, संचालक आत्मा नलिनी भोयर उपस्थित थे. विश्व आदिवासी दिवस के निमित्त सभी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अभिवादन किया।

250 से अधिक सब्जियां : महोत्सव में 14 स्टॉल लगाए गए थे जिनमें 250 से अधिक जंगली सब्जियां, भाजियां उपलब्ध थीं. बड़ी संख्या में नागरिको ने सब्जियों की खरीदी की. चंदनबटवा, अलु, अंबाडी, समुद्र घोष, चिवई, गावरानी कुंभड़ा, कटहल, काटवेल, गुलवेल, शेवगा, बांबु खापरखुटी, केना, कुंजीर का इसमें समावेश था. पालक मंत्री ने कहा कि इन सब्जियो में प्रतिकार शक्ति बढाने वाले तत्व मौजूद होते हैं. केदार ने कहा कि विभाग इस महोत्सव का आयोजन हर वर्ष करें. जिलाधिकारी रवीद्र ठाकरे, सीईओ योगेश कुंभेजकर, उप वन संरक्षक प्रभुदयाल शुक्ल सहित अन्य आलाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *