- Breaking News, नागपुर समाचार

हल्दीराम के मिठाई कारखाने में दो कामगार कोरोना संक्रमित

नागपुर : शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन लगभग 200 से 250 मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मौतों के आंकडे भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीच खबर मिली है कि भंडारा रोड पर हल्दीराम के मिठाई कारखाने में दो कामगार कोरोना से संक्रमित पाए गए. दोनों कामगार कामठी तहसील के गुमथला के निवासी बताए जाते हैं. नगर परिषद और पुलिस विभाग इनसे जुड़े हुए लोगों की तलाश कर रही है और पता कर रही है कि यह लोग कहां-कहां गए थे.

इसके अलावा हल्दीराम कारखाने में कार्यरत अन्य कामगारों तथा कर्मचारियों की भी जांच करेगी. साथ ही यहां इन संक्रमित कामगारों के साथ और कितने लोग काम कर रहे थे. हल्दीराम के इस कारखाने से शहर के कई आउटलेट्स में सोनपपड़ी और विभिन्न प्रकार के व्यंजन सप्लाई किए जाते हैं. रक्षाबंधन के चलते इस कारखाने में पिछले तीन दिन से बड़े स्तर पर मिठाई बनाने का काम चल रहा है और यहीं पर दोनों कामगार कार्यरत थे. ऐसे में कारखाने में भी संक्रमण बढ़ सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *