नागपुर समाचार : रेलवे स्टेशन पर सक्रिय एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह को लोहमार्ग पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद पुलिस को इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों से दो यात्रियों के मोबाइल चोरी होने की शिकायतें लोहमार्ग पुलिस थाने में दर्ज हुई थी। पहली घटना में, बिहार निवासी गोलुकुमार रॉय प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 पर बैठे थे, तभी उनके बैग से उनका मोबाइल चोरी हो गया। वहीं, दूसरी घटना में मध्य प्रदेश के विदिशा निवासी रजीत अहिरवार का मोबाइल प्लेटफॉर्म क्रमांक 8 से चोरी हुआ था।
दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए लोहमार्ग पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज रनगीरे, रितेश उर्फ मोनू रनगिरे और जी. शंकर कणेशन के रूप में हुई है जिनमे दो आरोपी मध्य प्रदेश तो एक आरोपी तमिलनाडु का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।