- Breaking News, आयोजन, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : स्वच्छता तथा शिव मंदिर में आराधना, भाजपा द्वारा अहिल्यादेवी होलकर की जयंती सप्ताह शुरू

21 से 31 मई तक होंगे विभिन्न उपक्रम

नागपुर समाचार : 21 मई से 31 मई तक शहर भाजपा आघाड़ियों मोर्चे द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अहिल्याबाई 300 जयंती मनाई जाएगी.जिसमें अहिल्याबाई के विचार, विकास और विरासत, कार्यशैली को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज पहले दिन शुभारंभ करते हुए नागपुर भाजपा द्वारा शहर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। मुख्य प्रोग्राम जगन्नाथ बुधवारी स्थित जागृतेश्वर मंदिर शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता तथा भगवान शंकर की मंत्रोच्चार से पूजन आराधना की गई।

इस अवसर पर विधायक प्रवीण दटके, विदर्भ के संगठन मंत्री डॉ उपेंद्र कोठेकर, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेड़ें, जयप्रकाश गुप्ता, महामंत्री राम अंबुलकर, अश्विनी जिचकार, विलास त्रिवेदी संगठन मंत्री, विष्णु चांगदे, चंदन गोस्वामी, पूर्व नगरसेवक संजय बालपांडे, संजय महाजन, बृजभूषण शुक्ला, प्रमोद दहीकर, सुनील श्रीवास, जागृतेश्वर मंदिर के ट्रस्टी सुनील धोकर, बादल राऊत, विनायक डेहनकर, श्रध्दा पाठक, कविता इंगाले, रेखा निमजे, कल्पना मानापुरे, हेमंत बरडे, अमोल कोल्हे, अजय गौर रमाकांत गुप्ता, किशोर उमरेडकर, गुड्डू टक्कामोरे, नारायण उपाध्याय राजेन्द्र धकाते बाला पाडसापुरे, गोपाल धुले, प्रशांत गौर, प्रवीण श्रीवास, लखन कुरिल, सागर पांडे, महेश दांडेकर के अलावा अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने भाजपा तथा नागरिकों से राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्यादेवों का फोटो मोबाईल के मुख्य स्क्रीन तथा वाट्सअप एवं अन्य सोशल मीडिया में 31 मई तक DP और स्टोरी लगाने का आवाहन किया है। इसके अलावा आज नागपुर शहर के 6 विधानसभा क्षेत्रो में 9 स्थानों पर शिवालय स्वच्छता अभियान संपन्न हुआ।

दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हिगंना नाका के पास माधव नेत्रालय शिव मंदिर में श्री दिलीप दिवे जी के नेतृत्व में मध्य नागपुर के महल स्थित कल्यानेश्वर शिव मंदिर में पूर्व सांसद डॉ विकास महात्मे, श्रीकांत आगलावे, अनिल मानापुरे, डॉ श्रीरंग वराडपांडे, धिरज चाव्हाण उपस्थित में…

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मानकापुर पुरातन शिव मंदिर श्री अमर खोडे के नेतृत्व में मुंडा देवल सीताबर्डी विनय दाणी, संजय बंगाले, सुनील हिरणवार, कृष्णा पांडे की उपस्थिति में…

पूर्व नागपुर में शास्त्री नगर शिव मंदिर सेतराम सेलोकर, चेतना टांक, नरेंद्र बोरकर, मनीषा कोठे, मनिषा धावडे, कांता लारोकर, राजेश ठाकुर, महेन्द्र राऊत, हितेश जोशी, विजय अग्रवाल, मच्छेंद्र सिलवेरुकी उपस्थिति में…

उत्तर नागपुर मे बेलीशाप क्वार्टर शिव मंदिर गणेश कानतोड़े के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

इस संपूर्ण आयोजन में साप्ताहिक अभिषेक समिति के अभिषेक गुप्ता एवं उनके समस्त साथी प्रमुखता से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *