- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : श्री गणेश टेकड़ी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह दि. 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक

नागपुर समाचार  : श्री गणेश टेकड़ी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह दि. 1 दिसंबर से 7 दिसंबर श्री गणेश मंदिर टेकडी की ओर से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है. दि. 1 डिसेंबर से 7 डिसेंबर 2023 तक दोपहर 2 ते सांय 6.30 तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस श्रीमद् भागवत कथा बाबत विचारनिय तथ्य गुरू श्रीमद् राधा गोविन्द दास गोस्वामी महाराज जी के आशिर्वाद से आचार्य श्री श्रीशकृष्ण दास जी के श्री मुख द्वारा कथा का वाचन होना निश्चीत हुआ है जिसका कार्यकम एवं समय नीचे दिये अनुसार सुचित किया जा रहा है। 1 दिसंबर 2023 सुबह 10 बजे कलश यात्रा एवं भागवत कथा शोभायात्रा श्री गणेश मंदिर निकलेगी और मानस चौक से टेकडी लाईन गवळी पूरा तक जाकर भोंडा देऊळ से अन्सारी मार्ग, से वापस श्री गणेश मंदिर की ओर आयेगी।

दोपहर 1 बजे पूजा स्थापना एवं कथा प्रारंभ आरती उपरांत प्रसाद वितरण। कथा वाचन दोपहर 2 से 6 आरती उपरान्त द्रोणा प्रसाद वितरण प्रतिदिन दिनांक 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2023 तक. भागवत कथा समाप्ती दिनांक 7 दिसंबर एवं महाप्रसाद दि 8 दिसंबर 2023 दोपहर 1 से 4 बजे तक. विशेष यह है कि यह भागवत कथा श्री गणेश मंदिर मे 11 पोथीयो मे अलग अलग पढी जायेगी एक साथ श्री गणपती रचित भागवत का श्री गणेश मंदिर में शुभ 11 पोथी अंको मे पठण इसकी विशेषता रहेगी! आप सभी इस शुभ अवसर पर सपरिवार पधारकर इस अद्भूत आयोजन का लाभ उठाये एवं संकट हर्ता श्री गणेश जी का आशिर्वाद प्राप्त करें।

ऐसा आवाहन अध्यक्ष श्री विकास लिमये, उपाध्यक्ष श्री माधव कोहळे, सचिव श्री श्रीराम कुळकर्णी, सहसचिव श्री अरूण व्यास, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप शहाकार, विश्वस्त श्री अरूण कुळकर्णी, श्री एस एस शर्मा, श्री के सी गांधी, श्री एल एम ढोबळे, श्री संजय जोगळेकर, श्री हरी भालेराव, इनके द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *