- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर में अब 600 रुपए प्रति ब्रास के दाम पर मिल सकेगी रेत

नागपुर समाचार : ‘सरकार आपके द्वार’ उपक्रम के तहत जिले में अब नागरिकों को निर्माण कार्य के लिए घर बैठे एक क्लिक पर आसानी से रेत मिल सकेगी. इसके लिए सरकार की ओर से ‘महाखनिज’ वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है. प्रति ब्रास 600 रुपए रेट तय किया गया है. यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर ने दी. गुरुवार 8 जून की शाम जिलाधिकारी कार्यालय स्थित बचत भवन के सभागृह में ऑनलाइन रेत खरीदी वेबसाइट की जानकारी साझा करने के लिए पत्र परिषद का आयोजन किया गया था.

इस समय नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, पुलिस उपायुक्त (नागपुर शहर) मुम्माका सुदर्शन, अपर जिलाधिकारी आशा पठान, जिला खनन अधिकारी डॉ. अतुल दोड, कार्यकारी अभियंता अ पराते, परिवहन अधिकारी एस.पी. फासे प्रमुखता से उपस्थित थे.

बेहद कम रेट में घर पहुंच रेत उपलब्ध होने से तस्करी पर अंकुश लगने का विश्वास जिलाधिकारी ने जताया है. जिला खनिज प्रतिष्ठान के 60 रुपए तथा एसआई के 16.52 रुपए शुल्क समेत रेत का दाम कुल 676.52 रुपए होगा. एक परिवार को 10 ब्रास तक रेत दी जाएगी. इसके लिए संबंधित व्यक्ति के परिवार का आधार कार्ड आवश्यक होगा.

रेत बिक्री के लिए जिले में कुल 11 डिपो तैयार किए गए हैं. वेबसाइट पर रेत परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर की सूची और फोन नंबर उपलब्ध कराई गई है. मोबाइल फोन तथा ‘आपले सेवा केंद्र’ से भी रेत खरीदी के लिए पंजीयन किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *