- नागपुर समाचार

आध्यात्मिकता से जीवन में कर्म में कुशलता तथा उत्कृष्टता….” – ब्रह्माकुमारी आशा दीदी

आध्यात्मिकता से जीवन में कर्म में कुशलता

तथा उत्कृष्टता….” – ब्रह्माकुमारी आशा दीदी

 

नागपुर: प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोगा एज्युकेशन एन्ड रिसर्च फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से जामठा स्थित विश्व सरोवर में प्रशासक, कार्यपालकों के लिये आध्यात्मिकता द्वारा प्रशासन में उत्कृष्टता विषय पर रविवार को महासम्मेलन आयोजित किया गया था! इस अवसर पर दिल्ली से पधारी प्रशासक वर्ग की अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने प्रशासक वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि आज के मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों ने अध्यात्म के महत्व को मानना शुरू किया है। 

 

                      कार्यक्रम के आरंभ में महासम्मेलन का उद्घाटन करने श्री संदीप पाटील, IPS DIGP -Gadchiroli Camp Nagpur, श्री सुधीर पाठक, Trustee Madhav Netralay & Senior Vice President Mahindra & Mahindra, श्री श्रीकांत दुबे, Vice President & Plant Head, Mahindra and Mahindra, श्री प्रशांत बुर्डे, Superintending Engineer, Maharashtra Jivan Pradhikarn, श्री गोविंदप्रसाद उपाध्याय, Working Director,, B.V. SS Shri Ayurved College and Pakvasa Hospital, Nagpur, डॉ. अरविंद महल्ले, Dean Administration Raisoni Engeenering College, Nagpur, डॉ. समीर पिंगले, Director- SCMS Symbiosis Centre for Management Studies, Nagpur, डॉ. शिल्पा खापरकर, जिल्हा कल्याण अधिकारी, प्रशांत सवाई, Dy. Director Director of Tourism, श्रीमती प्रज्ञा त्रिवेदी, Chairman Alvedo Vision Mumbai, श्री समीर बेंद्रे, Chief of Operations Persistent System Ltd., श्री विशाल अग्रवाल, President VIA and Director Plasto India, श्री गुरुदत्त रे, Director HR Yantra India Ltd. Ordenance Factory, श्री विजय भगत, Kendra Pramukh, Utkarsha Pratishthan, श्री सुधांशु भुषण, Asst. Generl Manager Punjab national Bank, श्री डॉ. सुनील झां, Superetendent Mining Geologist, डॉ. मनिषा पाटील, President, Orange City Homeopathic Organisation, श्री विजय भगत, Kendra Pramukh, Utkarsha Pratishthan, श्री राकेश खुराणा, मैनेजिंग डायरेक्टर, चानवी प्लास्टीक, बुटीबोरी आदि अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया । इस कार्यक्रम में कुमार कुमारीयो ने नृत्य प्रदर्शीत किया। आभार प्रदर्शन ब्रह्माकुमार प्रेमप्रकाश भाई ने किया और मंच संचालन ब्रह्माकुमारी उर्मिल दीदी ने किया। बी. के. लक्ष्मी बहन ने राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अंतरजगत की यात्रा करायी। आज का यह महासम्मेलन नागपुर तथा विदर्भ प्रशासन क्षेत्र लिये बहुत ही अविस्मरणीय रहा। सभी आगंतुक प्रशासकीय अधिकारीयों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा अपने कार्यालयों में राजयोगा मेडिटेशन कोर्स को आयोजित करने की इच्छा जाहिर की। इस कार्यक्रम का करीब 1500 अधिकारीयों ने लाभ लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *