कछुए की आयु 300 सौ साल से अधिक होने की बात कहीं जाती हैं
नागपुर समाचार : शहर स्थित बांग्लादेश नाईक तालाब में एक विशालकाय कछुवा पाणी में तैरते देख रविवार की शाम कौतूहल का विषय बन गया था । विशालकाय कछुए कि चर्चा जंगल में लगी आग कि तरह फैलते ही हर कोई उसे देखने के लिए वहां पहुंचने लगा। उस समय तालाब परिसर के चारों ओर लोगों कि भीड़ जमा हों गई थी। किंतु उस समय तक कछुआ पाणी के भीतर जानें कि बात कहीं जा रही थी।
जानकारी के अनुसार कुछ नागरिकों ने तालाब में विशाल काय जीव को देखा तो पहले तो डर गए फिर पास जाकर देखा तो वहां एक कछुआ दिखा जिसका आकार ढाई से तीन फीट का होने का अनुमान है। नागरिकों कि भीड़ जमा होते ही कछुआ तालाब के मध्य भाग में जानें कि बात कहीं जा रही हैं। लेकिन यह बात खबर लिखें जानें तक स्पष्ट नहीं हो सकी कि इस विशालकाय कछुए को सबसे पहले किसने देखा था।
वैसे आप को बता दें इस तालाब में कई प्रकार कि गंदगी हैं और इस तालाब का पाणी किसी भी तरह इस्तेमाल नहीं किया जाता। जिससे उसमे कितने जलचर प्राणी होंगे और क्या आकार में होंगे यह तय कर पाना कठिन है, वही पशु चिकित्सक के अनुसार कछुए की आयु 300 सौ साल से अधिक होने की बात कहीं जाती हैं।