
नागपुर समाचार : विदर्भ के 13 लाख व्यापरियों की अग्रणी व् शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले की कड़ी आलोचना की है.
चेंबर के अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया ने कहा है की चीन जब भी अवसर मिलता है, तब वो भारत की संप्रभुता को चुनौती देता है और चीन का यह रवैय्या देश के हितों के विरुद्ध है. चीन हमारे पैसों से गोली बनाकर हमारे ही सैनिकों को मार रहा है. अब भारतीय जनता और व्यापारी ऐसे नहीं होने देंगे. संस्था की ओर से चीन के सामान का बॉयकॉट और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है.
चीन की ओर से हमारे 20 सैनिकों पर प्राणघातक हमला किया गया है, जिसमें हमारे सैनिकों की जान चली गई है. इस घटना के बाद पुरे देश में चीन को लेकर गुस्से का माहौल है. इसको लेकर पुरे देश के व्यापारियों ने भी विरोध जताया है.
इस प्रदर्शन में चेंबर के अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया, उपाध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, फ़ारुखभाई अकबानी, संजय के.अग्रवाल, सचिव रामअवतार तोतला, कोषाध्यक्ष सचिन पुनियानी, सहसचिव स्वप्निल अहिरकर, शब्बार शाकिर, जनसंपर्क अधिकारी राजुभाई माखीजा शामिल थे.