- Breaking News

नागपुर समाचार : रौंदी गई मिट्टी ही ‘मीनार’ बनती है – नारियां’मशाल’ है 

रौंदी गई मिट्टी ही’मीनार’ बनती है – नारियां’मशाल’ है 

नागपुर समाचार : हिंदी-“महिला-समिति” की 50वी स्वर्ण जयंती के अवसर पर डा.वेद- प्रकाश मिश्रा डीन, सम्बोधित करते बोल रहे थे सही ५० वर्ष पहले घर की चहारदिवारों में रहने वाली महिलाओं को नागपुर शहर की कुल ११ महिलाओं ने उन्हें बाहर निकाल एक संस्था का निर्माण किया जो मशाल1971 में = जलाई जो आज 50 सालों से धधक रही है जिस समय नागपुर में एक भी” हिंदी प्रचार प्रसार”वाली कोई संस्था नहीं थी तब इसनेअपना परचम लहराया जो आजतक निर्विघ्न गति से लहरा रहा है‌।

अन्तर्राष्ट्रीय कवि मधुप पाण्डेय जी संस्था के मार्गदर्शक रहे, कार्यक्रम का आरंभ शंखनाद तथा सरोज गर्ग के सुमधुर स्वागत गीत से हुआ,‌ शंखनाद डॉ कविता परिहार व पूनम मिश्रा ने कल और उमा हरगन, किरण हटवार, ममता विश्वकर्मा पुष्प वर्षा अतिथियों पर कर के वातावरण को सुगंधित व गुंजति कर दिया, आये अतिथियों का अध्यक्षा रति चौबे, कार्याध्यक्ष डा, चित्रा तूर ने रोली अक्षत से तिलक लगा स्वागत किया एवं सुजाता दुबे, नीलम शुक्ला, रेखा पांडे, ममता तथा कविता परिहार ने पुष्प गुच्छ दे स्वागत किया, पूर्व संस्था अध्यक्षाओ का सत्कार अतिथी। डॉ वैद प्रकाश डीन ने उषा मिश्रा का डा,सागर खादीवाला ने प्रमिला चौबे का, उमा मिश्रा का,डा, प्रशांतजी अग्निहोत्री ने ,वीणा दाड़े ने डा, कृष्णा श्री वास्तव का, तथा कृष्णा शर्मा का नंदिता सोनी व अविनाश बागडे ने शाल वह पुष्प गुच्छ दे सत्कार किया। 

सरस्वती वंदना सांची मांजरे ने एक सुंदर गीत नृत्य से सुषमा अग्रवाल एड,द्धारा एक “एकल अभिनय” मैं एक पुस्तक बहुत ही सुन्दर सारगर्भित रूप से प्रस्तुत किया गया सारा सभागृह तालियों से गूंज उठा, तत् पश्चात इस ही माध्यम अवसर पर अविनाश प्रकाशन द्वारा प्रकाशित संस्था की सभी सदस्याओं द्धारा लिखित संस्मरणों की पुस्तक “स्वयंसिद्धा” का अतिथियों ने अध्यक्षा रति चौबे, कार्याध्यक्ष डा, चित्रा तूर द्धारा ही विमोचन सम्पन्न हुआ।

संस्था सदस्ययाओ ने शीला भार्गव,सुधाराठौर पूनम मिश्रा, रश्मि मिश्रा डा, कविता परिहार, वहीं नंदिता सोनी ने अपने संस्था के प्रति मनोगत व्यक्त किए। डा,प्रशांत अग्निहोत्री, मुख् अतिथि डा, वेदप्रकाश मिश्राने अपने व्यक्त्व में समिति के प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की, अध्यक्षीय भाषण में डा, सागर जी खादी वाला ने कहा की अपने उत्कृष्ट कार्यो के कारण ही समिति विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन व प्रसिद्ध अखबार दैनिक भास्कर द्वारा  सम्मानित हुई यह गौरव पूर्ण बात है।

अध्यक्ष रति चौबे ने समिति के ५०वर्षो के सभी विभिन्न प्रशंशनीय कार्यों को जो एक सदा के लिए उदाहरण बन गए हैं नागपुर शहर में उनका सविस्तार वर्णन अपनी प्रस्तावना में किया जो अविस्मरणीय रहेंगे, सम्बोधित आरंभ में डा, चित्रा तूर ने किया सम्पूर्ण कार्यक्रम का भी सुंदर संचालन अविनाश बागड़े ने किया सबको बांधकर रखा, संयोजन रति चौबे, चित्रा तूर का रहा, आभार नीलम शुक्ला ने दिया। अंत में शाल श्रीफल से अध्यक्षा रति चौबे का सत्कार डा. कविता परिहार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *