- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार, सामाजिक 

नागपुर समाचार : हनुमान जन्मोत्स्व पर शोभायात्रा, अभिषेक, पूजा, अर्चना के साथ स्तुति

हनुमान जन्मोत्स्व पर शोभायात्रा, अभिषेक, पूजा, अर्चना के साथ स्तुति

नागपुर समाचार : श्रीरामभक्त पवनपुत्र हनुमान का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गत दो वर्ष पूर्व महामारी के कारण धार्मिक आयोजनों पर शासन के प्रतिबंध के कारण जहां श्रद्धालुओं ने नियम का पालन किया। इस वर्ष शासन द्वारा हटाए गए प्रतिबंध के बाद शनिवार को अनेक मंदिरों में पूजा, अर्चना,अभिषेक, आरती, शोभायात्रा का नगर भ्रमण किया गया।

मंदिरों में सुंदरकांड सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन हुए।राजाबक्षा हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे। यहां शोभायात्रा 12 किलोमीटर तक निकाली गई। शोभायात्रा के अग्रभाग में श्रीगणेश रथ, प्रमुख हनुमानजी के श्रीविग्रह के साथ करीब 60 झांकियां शामिल हुई। गिट्टी खदान से भी शोभायात्रा और बाइक रैली निकाली गई। शिव हनुमान मंदिर गांधीबाग, मस्कासाथ का राजा मंदिर, पोद्यारेश्वर राम मंदिर शनिचरा, टेकडी रोड स्थित हनुमान मंदिर, बिदड़ी के हनुमान मंदिर, बारिपुरा हनुमान मंदिर, तेलंगखेड़ी हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास पूर्वक हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

भंडारा रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में सुबह अभिषेक, जन्मोत्सव आरती के बाद हनुमान मनोकामना ध्वजयात्रा का आयोजन किया गया। शाम को संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। संकटमोचन हनुमान मंदिर में आज रविवार की शाम 5 बजे आरती के बाद 6 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए मंदिर के अध्यक्ष शिवकिशन अग्रवाल, संयोजक अशोक हाड़ा, मंदिर ट्रस्टी सचिव सत्यनारायण लोया, उपाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, संतोष यादुका,

सुनिल आर अग्रवाल,सुनिल एस अग्रवाल, शंकरलाल जालान, हरिप्रसाद झंवर,विवेक गोयल, राजेंद्र अग्रवाल,सुशील अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल,अशोक गोयल, आशीष चौधरी,धर्मपाल अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल,आशीष सतीश अग्रवाल, सावन अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, अमित अग्रवाल, रमेश गर्ग, राजगोपाल मोदानी शंभू पटेल और कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी, पुजारी का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *