
चंद्रपुर : (माजरी) स्थानीय शांति कॉलोनी में शनिवार 6 जून को प्रेशर कुकर में कुंडली मारे बैठे नागराज को देख एक गृहिणी की घिग्घी बंध गई। गवार नाग प्रजाति का यह सांप मनोज रामटेके नामक व्यक्ति के रसोई घर में घुसकर प्रेशर कुकर के भीतर जा बैठा था। जब रामटेके की पत्नी आरती भोजन पकाने रसोई में आयी तब उसे प्रेशर कुकर के अंदर सांप दिखाई दिया। उसने हिम्मत बटोरकर किसी तरह कुकर का ढक्कन बंद कर दिया और सर्पमित्रों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सर्पमित्रों ने उसे पकड़कर ताड़ोबा के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। इस घटना से कुछ समय के लिए हड़कम्प मच गया था। आसपास रहने वाले लोग बारिश होते ही सांप के निकलने से सहमे हुए हैं।