- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : चर्मकार समाज भवन का हुआ भूमिपूजन

केंद्रीय मंत्री गडकरी सहित कई लोग रहे मौजूद

नागपुर समाचार : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर मनपा की ओर से प्रभाग-8 के टीम की क्षेत्र में नव-निर्मित होने वाले चर्मकार समाज भवन का भूमिपूजन किया किया. इस भवन के निर्माण के लिए सांसद निधि से टीमकी में 60 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला संत रविदास महाराज चर्मकार समाज भवन बनाया जाएगा.

गडकरी ने उम्मीद जताई कि निर्माण में यदि 25 प्रतिशत निधि की बचत होती है, तो उस राशि का उपयोग इमारत पर सोलर पैनल लगाने के लिए किया जा सकता है. इससे बिजली की बचत होगी और बिजली का बिल कम आएगा.

उन्होंने कहा कि इस भवन का उपयोग विद्यार्थियों के शैक्षणिक कार्यों, महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने, वाचनालय के साथ अन्य समाजहित कार्यों में किया जाएगा.

इस अवसर पर विधायक प्रवीण दटके अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, पूर्व विधायक विकास कुंभारे, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, मनपा उपायुक्त गणेश राठोड, अधीक्षक अभियंता लिना उपाध्ये, कार्यकारी अभियंता कमलेश चव्हाण, चर्मकार सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष भैय्यासाहेब बिघाणे, चर्मकार माता मंदिर व आखाडा पंच कमेटी के अध्यक्ष सुभाष धापेकर के साथ अन्य लोग मौजूद थे.