- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : तेंदुआ के हमले में घायल हुए पीडीतों से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस 

नागपुर समाचार : बिते बुधवार को पारडी इलाके में एक तेंदुआ ने आतंक मचाया था. उसने एक के बाद एक कुल 7 लोगों पर हमला कर दिया. हमले में लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्हें उपचार के लिए भवानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भवानी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने जख्मियों से मुलाकात कर हालचाल जाना.

ज्ञात हो कि 10 दिसंबर को पूर्व नागपुर अंतर्गत पारडी क्षेत्र के शिवनगर में एक तेंदुआ रिहायशी इमारत में घुस गया था. इमारत में घुसने के बाद उसने रहवासियों पर हमला कर दिया जिसमें 5 वर्षीय बच्ची समेत कुल 7 लोग जख्मी हुए.

इनमें ललेश्वरी शाहू, चंदन शाहू, कुंभकर्ण निषाद, रमेश साहित्य, खुशी शाहू (5), कुवसरम देखवाड़ (57) और भारती शाहू (24) का समावेश है. कुंभकर्ण निषाद सर्वाधिक जख्मी हुए थे. उन्हें उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था.