- Breaking News, नागपुर समाचार, शीतकालीन सत्र

नागपुर समाचार : गांवों को मिलेगी विकास की नई दिशा – मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस

मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान को नई गति

नागपुर समाचार : राज्य में इस वर्ष आई बाढ़ के कारण मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई थी लेकिन अब अभियान को नये रूप से शुरू किया गया है और इसके प्रभावी कार्यान्वयन से गांवों के समृद्धि की दिशा तय होगी. यह विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया, उन्होंने शुक्रवार को विधान भवन में आयोजित कार्यक्रम में अभियान के शीर्षक गीत का लोकार्पण किया. इस अवसर पर ग्राम विकास एवं पंचायतराज मंत्री जयकुमार गोरे उपस्थित थे. कार्यक्रम में दूरसंचार प्रणाली के माध्यम से बड़ी संख्या में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए सभी का मुख्यमंत्री फडणवीस ने मार्गदर्शन किया. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले वर्षों में चलाए गए अभियानों की सफलता में लोगों की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण सही है. जलयुक्त शिवार, नरेगा 11 कलमी कार्यक्रम और ‘मागेल त्याला शेततळे’ जैसे उपक्रम जन सहयोग के चलते अत्यंत प्रभावशाली रहे. उन्होंने बताया कि समृद्ध पंचायतराज अभियान ग्राम पंचायतों को डिजिटल, स्वयं-निर्भर और पर्यावरणपूरक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अभियान से गांवों में विकास की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा निर्माण होगी. 

इसलिए सभी ग्राम पंचायतों को सक्रिय सहभाग लेकर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए, ग्राम विकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले ने सबका आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में अभिनेता भारत गणेशपुरे, संदीप पाठक, पुष्यीक प्रताप, अभिनेत्री शिवाली परब और विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.