- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : हिंदी महिला समिति और अखिल भारतीय ब्राम्हण जागृति महिला मंच द्वारा फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन

नागपुर समाचार : हिंदी महिला समिति और अखिल भारतीय ब्राम्हण जागृति महिला मंच के तत्वावधान में फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन तनिष्क ज्वेलर्स लक्ष्मी नगर में बहुत ही आकर्षक तरीके से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा रति चौबे ने किया। 

रेखा पांडेय ने समिती के कार्यो की जानकारी दी। रेखा चतुर्वेदी ने भी अपनी संस्था की जानकारी दी। अंत में चित्रा तुर ने तनिष्क ज्वेलर्स का और सभी का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं की महिलाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । प्रथम विजेता छबि चक्रवर्ती जो कि महमूद के किरदार में थीं और द्वितीय बंदिनी तिवारी झांसी की रानी के गेट अप में उपस्थित हुईं। तृतीय अनिता पुरोहित को दिया गया।अन्य पार्टिसिपेट शुभांगी वाघ अनिता गायकवाड़, अर्चना चौरसिया, निधी अवस्थी,सुविधि,रश्मि, लता, सुमन मेश्राम और सुजाता दूबे सभी पार्टिसिपेट को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

रेखा पांडेय, ममता विश्वकर्मा, कुसुम तिवारी, सुनीता शर्मा, रेखा मिश्रा, जयमाला तिवारी,मंजु पांडेय, आरती पाटिल, नंदा वजीर, लता घाटे गुंजन खंडेलवाल आदि महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने तनिष्क ज्वेलर्स की ओर से अल्पोहार और चाय का आनंद उठाया ।