नागपुर समाचार : 17 अगस्त 2025, कुमामोटो शहर, जापान में होने वाली अंतर् राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में सहभाग लेने वाली टीम का चयन हुआ है. इस स्पर्धा में अलग अलग देश के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन व हुनर दिखाएंगे. अपने देश से रयू क्यू शोरीन रयू कराटे दो संस्था के 13 खिलाड़ी भारत देश का नेतृत्व करने वाले है।
जिसमे झिंगाबाई टाकली क्षेत्र से प्रशिक्षक शिहान निलेश मिश्रा उनके खिलाड़ी शरवनी धोपटे, कृतिका सोनकुसरे , प्रतिज्ञा डाहाट, प्रथमेश सोनकुसरे, महिमा सिंह, योगिता सोनकुसरे, मानेवाड़ा क्षेत्र से प्रशिक्षक सूरज गोड़े व उनके खिलाडी शुभ दय्या, नांदा कोराडी क्षेत्र से प्रशिक्षक प्रशांत मानकर व उनके खिलाड़ी नवशीन खान , सार्थकी गुंडाले, दिशा चिंचुरकर ई. खिलाड़ी दिनांक 9 अगस्त को जापान के लिए रवाना होने वाले हैं।
इन सभी यशश्वी खिलाडियों को संस्था के मुख्य प्रशिक्षक क्योशी संजय महाजन, रेंशी समीप नरुले , रेंशी विनोद शेळके, रेंशी रविकांत नारनवरे, रेंशी भरत शिरशाट, शिहान किशोर देबनाथ सेंसेई सोनल चौधरी व सेंसेई मोनल गोड़े तथा समस्त शहर प्रशिक्षक व नागरिकों के तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।