नागपुर समाचार : 24 स्टार ब्राइट क्लब जिसका रजिस्ट्रेशन 24 सीपीसी चैरिटेबल फाउंडेशन के नाम से 3 वर्ष पूर्व हुआ इस वर्ष इस क्लब की तीसरी सालगिरह मनाई गई साथ ही 1 साल पहले 2024 में इस क्लब में 24 स्टार बिजनेस क्लब को लांच किया गया इसके लगभग 75 मेंबर लास्ट वन इयर से बिजनेस मेंबरशिप क्लब रन हो रहा है इस वर्ष उसे क्लब की प्रथम वर्ष घाट थी जिसमें नए काफी सारे डॉक्टर आर्किटेक्ट्स , इंजीनियर , इंटीरियर डिजाइनर , इंश्योरेंस पॉलिसीज एजेंट , बिग बिजनेस लीडर्स इस क्लब के साथ जुड़े यह संपूर्ण विश्व का पहला क्लब है जो बिजनेस क्लब होते हुए भी चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन में रजिस्टर्ड है।
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि विधायक कृपाल जी , कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी बरतिया जी इस कार्यक्रम की प्रमुख संयोजिका 24 स्टार प्राइड क्लब की प्रेसिडेंट डॉ ऋचा राजकुमार जैन , जनरल सेक्रेटरी इमरान शेख , कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट डॉ गुरमुख ममतानी वाइस प्रेसिडेंट नीलिमा बजाने , पूनम गोयल , इस क्लब के डायरेक्टर आनंद जमड़ , राजकुमार जैन, विजय वर्मा , डॉक्टर अंकित अग्रवाल , अनुज दिक्षित , डॉ पूनम गुड़िया साथी बिजनेस मेंबर और इस वर्ष जिनको क्लब का अलग-अलग कमिटे का चेयरपर्सन बनाया गया उसमें से प्रमुखता से चीफ कोऑर्डिनेटर की पोस्ट डॉक्टर अरुणिमा पेंस , चेयर पर्सन की पोस्ट बिजनेस गौरव चोखानी , हेल्थ एंड वैलनेस से डॉ पूनम हुड़िया
24 बिजनेस क्लब के चेयरपर्सन डॉ प्रवीण गुप्ता , मेंबरशिप के लिए अमित अग्रवाल जी , कॉफ़ी टेबल के लिए कमल शर्मा , रवि जैन , कंज्यूमर मेंबरशिप के लिए श्री महेश कुकरेजा वोकेशनल विजिट्स के लिए पंकज अग्निहोत्री आदि सभी को ट्रॉफी बैच एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर काफी सारे नए मेंबर्स भी इस बिजनेस क्लब से जुड़े जिनका सम्मान मुख्य अतिथि श्री बी सी भारतीय जी एवं कृपाल तुम्हारे जी के हाथों से किया गया सभी डायरेक्टर्स को भी सर्टिफिकेट देखें उनकी पोस्ट उनको दी गई साथी इस अवसर पर बी भारतीय जी द्वारा अनाउंस किया गया की 24 स्टार फ्लाइट क्लब के सारे मेंबर्स अब कैट के कोलैबोरेशन में मेंबर्स बन जाएंगे और कैट के जितने भी फायदे हैं वह सभी 24 स्टार प्राइड क्लब को भी मिलने स्टार्ट हो जाएंगे और इस क्लब सबसे बड़ा फायदा है कि हम भारत में रहकर भारत के लोगों से व्यापार करेंगे एक दूसरों से परिचय बढ़ाएंगे और एक दूसरों के बिजनेस को डेवलप करेंगे आदरणीय श्री कृपाल तो मन जी ने कहा की यह जो आप कदम उठा रहे हैं यह हमारे देश की आर्थिक उन्नति के लिए बहुत ही अच्छा कदम है आप इस तरह से यदि यह क्लब में इतनी बड़ी-बड़ी हस्तियां जुड़ी है तो जरूर यह क्लब नागपुर का एक बहुत बड़े क्लब के रूप में जाना जाएगा
आपका रिचार्ज मैंने बताया कि जो भी मेंबर इस क्लब में केवल 17500 देखकर 1 साल की मेंबरशिप लेते हैं तो उन्हें सबसे पहले 15 से 20 मिनट का टीवी इंटरव्यू बू से न न्यूज़ चैनल में दिया जाएगा 20 सीसी की ऐड बचन न्यूज़ चैनल में दी जाएगी साथ ही ₹60000 के गिफ्ट वाउचर सभी मेंबर्स को दिए जाएंगे 100 प्लस नागपुर के आउटलेट पर डिस्काउंट दिए जाएंगे और साथ ही ₹3 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस दिया जाएगा १२ मीटिंग करने का मौका उन्हें मिलेगा जिसमें वह अपने बारे में 45 सेकंड बात रख पाएंगे तीन लोगों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन करने का मौका दिया जाएगा और 12 लंच 1 साल के इस मेंबरशिप के अंदर इंक्लूड रहेंगे तो जो भी मेंबर्स अपना बिजनेस डेवलप करना चाहता है और यह जो भी फंड पर दे रहे हैं वह चैरिटेबल के अंदर वह फंड जाएगा और उससे ही यह सारे फायदे उन्हें मिलने वाले हैं इस क्लब की बहुत सारी सोशल एक्टिविटीज भी चलती है वह सोशल एक्टिविटीज भी मैं बहुत अच्छा फायदा लोगों को दिया जाता है यदि आप भी इस क्लब से जोड़ने चाहते हैं तो आप हमारी टीम से या डॉक्टर रिचार्ज यूनिक क्लिनिक टेलीफोन एक्सचेंज कर या रहते कलीनिस्कार या इन बीकन के ऑफिस या आप डॉक्टर अरुणिमा जी से कांटेक्ट करके 24 स्टार प्राइड क्लब पर बात कर सकते हैं 8788 95 854 यह इस प्रोग्राम का मंच संचालन कस्तूरी बनी एवं डॉ अरुणिमा जी द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन इमरान शेख द्वारा दिया गया एवं अनिल माता द्वारा दिया गया इस कार्यक्रम के संयोजन में सबसे बड़ा सहयोगतनिष्का राजकुमार जैन द्वारा दिया गया जिन्होंने सारे डिजिटल को हैंडल किया और सारे प्रोग्राम को सक्सेस होने में चार चांद लगे।
इस अवसर पर आनंद इंगोले , अंकुर चंदक , दीपक कृष्णा नानी , डॉक्टर आकांक्षा , अम्रपाली वासनिक , डॉक्टर आशीष खंडेलवाल , डॉ चांदनी मोटवानी डॉ रश्मि त्रिपुड़े , डॉ शिवानी गर्ग , डॉ सुरभि पांडे डॉ स्वाति लड़ा जिगर पटेल मनोज जैन , मनोज पुरोहित , मेघा कल्याणी प्रफुल्ल इतालवी बार रविकांत जैन , साकेत चौरसिया , शैलेश जैन , ताप्ती अग्रवाल आदि सभी बिजनेस मेंबर उपस्थित रहे।