- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : गणेश मंदिरों में लगा भक्तों का मेला

विविध समितियां गठित

नागपुर समाचार : आज तिल चतुर्थी पर गणेश मंदिरों में सुबह से कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गणेश जयंती उत्सव के रूप में तिल चतुर्थी पर  अनेक धार्मिक आयोजन जारी है. तिल चतुर्थी को माघी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति के बाद इस चतुर्थी के आगमन पर तिल के लड्डू तथा गुड़, तील की खाद्य वस्तुओं का प्रसाद गणेशजी को चढ़ाया जाता है. गणेश टेकड़ी स्टेशन रोड पर तिल चतुर्थी पर भव्य मेला लगा है लेकिन इस बाद कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते स्वरुप को देखते हुए तिल चतुर्थी पर भी शासन, प्रशासन नजरे लगाये हुए है.

शहर के अन्य मंदिरों में भी श्रध्दालुओं ने माथा टेका. सिद्धिविनायक मंदिर महल, चिंताहरण गणेश मंदिर जरीपटका, ओमदुर्गा माता मंदिर जरीपटका, अनंतनगर स्थित गणेश मंदिर, जागनाथ बुधवारी रोड स्थित प्राचीन सिद्ध गणेश मंदिर, धापेवाड़ा रोड स्थित आदासा, मंदिर, प्राचीन शिव गणेश मंदिर, महल आदि अनेक क्षेत्रों में शिव मंदिरों तथा शनि मंदिरों में भी तिल चतुर्थी की पूजा, अर्चना की जा रही है. दिन भर मास्क, आयोजन जारी है.

इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए भक्तों को सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हए दर्शन की अनुमति दी गई है. आयोजन के दौरान किसी को कोई तकलीफ नहीं हो, सभी में समन्वय बना रहे इसके लिए मंदिर कमेटी की ओर से विविध समितियों का गठन किया गया है.

इसमें स्वागत समिती- सुकाणू समिति, विकास लिमये, संजय जोगलेकर, हरी भालेराव, आवागमन समिति, श्रीराम कुलकर्णी, माधव कोहले, अरुण डी. कुलकर्णी, देणगी समिति, दिलीप शहाकार, संजय जोगलेकर, प्रसाद समिति, एस. बी. कुलकर्णी, शांतिकुमार शर्मा, मंदिर गर्भगृह समिति, अरुण व्यास, शांतिकुमार शर्मा, हरीलक्ष्मण भालेराव, स्वयंसेवक समिति, दिलीप शहाकार, वैद्यकीय समिति, अरुण व्यास, सेवा समिति माधव कोहले, श्रीराम कुलकर्णी, अल्पहार समिति, दिलीप शहाकार शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *