भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले नागपुर विधान परिषद का चुनाव जीते
नागपूर समाचार : स्थानीय स्वराज संस्था का विधान परिषद चुनाव भाजपा के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने जीत लिया है। चंद्रशेखर बावनकुले और निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख के बीच स्पर्धा थी। लेकिन चंद्रशेखर बावनकुले ने एकतरफा जीत हासिल की और वह विधान परिषद का चुनाव जीत गए।
किसे कितने वोट मिले ?
- चंद्रशेखर बावनकुळे ( भाजपा ) 362
- मंगेश देशमुख ( कांग्रेस समर्थित निर्दलीय )186
- छोटू भोयर ( कांग्रेस के उम्मीदवार )1
- अवैध 5