- Breaking News, नागपुर समाचार, सामाजिक , स्वास्थ 

नागपूर समाचार : महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें : डॉ. यामिनी

स्तन कैंसर माह का समापन

नागपुर समाचार : इंडियन कैंसर सोसाइटी के तत्वावधान में स्तन कैंसर माह का समापन समारोह म्यूर मेमोरियल हास्पिटल के सभागृह में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मंच पर म्यूर मेमोरियल हास्पिटल के निदेशक विलास शेंडे, कैंसर सोसाइटी के सचिव डॉ मनमोहन राठी, कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा, कैंसर विशेषज्ञ डॉ यामिनी आलसी, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सिजा और एक्टिंग मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा सुषमा डोंगरे उपस्थित थीं.

अपने प्रास्ताविक में डॉ राठी ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में विविध शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गई. अपने संबोधन में शेंडे ने कहा कि हमारी लापरवाही से कैंसर बढ़ता जा रहा है. हम कैंसर के खतरों को नजरअंदाज करते हैं और जब तक जांच करवाने जाते हैं तब तक काफ़ी देर हो जाती है. इसी तरह डॉ यामिनी ने महिलाओं को होने वाले कैंसर के संदर्भ में समुचित मार्गदर्शन किया एवं पूछे गए सवालों के संतोषजनक उत्तर दिये.

उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और समय-समय पर जांच करवाती रहें. कार्यक्रम संचालन अलविन ने किया. आभार सुरभि ने माना. कार्यक्रम में कार्यकारी सदस्य श्रेयांस कामदार, विजय शर्मा, ललिता निकोसे, प्रकाश लोखंडे, अनिकेत आदि की उपस्थिति रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *