
नागपुर:-करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अमु ने नंदनवन स्थित सर्व मानवसेवा संघ के कार्यालय को भेंट दी। इस अवसरपर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा ने संस्था के द्वारा किये जा रहे मानव सेवा के कार्य की विस्तृत जानकारी दी, कोरोना काल में सैकड़ों पेशंट को वैद्यकिया सहायता,कइयों को एम्बुलेंस,शवपेटी,शव वाहिका तथा निराधार,निराश्रितो को आर्थिक सहायता और अनाज की किटे बाटी, विविध जगह दवाईया,सेनिटाईझर,मास्क,आदि का वितरण कर सेवाएं दी, सारी जानकारी जानने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सर्व मानव सेवा संघ के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी इस अवसर पर प्रमुखता से करणी सेना के संगठन महामंत्री सुमितसिग राजपूत ,युवा शक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉर्बी पारीख, महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा रौचिका अग्रवाल, उपाध्यक्षा अनु चौधरी ,नागपुर शहर अध्यक्ष कमल हीरयानी, विदर्भ अध्यक्ष पंजू तोतवानी, महाराष्ट्र युवा शक्ति अध्यक्ष अमोल ठाकरे उपस्थित थे।