- नागपुर समाचार

पुलिस के साथ हुआ रक्षाबंधन का आयोजन

नागपूर समाचार : पुलिस के साथ हुआ रक्षाबंधन का आयोजन

पुलक जन चेतना मंच का उपक्रम

 

नागपुर :  अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच और राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच महावीर वार्ड नागपुर द्वारा वात्सल्य रक्षाबंधन पर्व पर रविवार को सुबह सक्करदरा और लकडगंज पुलिस थाने में आयोजन किया गया.

लकडगंज पुलिस थाने में जोन- 3 के पुलिस उपायुक्त रोहित मतानी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पराग पोटे, सक्करदरा पुलिस थाने में पुलिस उपनिरीक्षक संतोष इंगले, पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण धडे, श्री. दिगंबर जैन महासमिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील जैन पेंढारी, बेटियां शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीधर आडे, शाखा अध्यक्ष शरद मचाले उपस्थित थे. कार्यक्रम की संयोजक मनीषा नखाते थी.

पुलक मंच के शाखा कार्याध्यक्ष रमेश उदेपुरकर ने संचालन किया. पुलक मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने मंच के कार्यो की जानकारी दी.
सक्करदरा पुलिस थाने गत पांच वर्षों से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. त्यौहार के दिन भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी जनता की सेवा, सुरक्षा के तैनात रहते हैं, अपना कर्तव्य निभाते हैं. अपने परिवार को छोडकर सेवा को प्राथमिकता देते हैं.
पुलिस उपनिरीक्षक संतोष इंगले ने पुलक मंच के कार्यों की प्रशंसा की और कहा मंच ने हमेशा जनोपयोगी कार्य किये हैं. रक्षाबंधन उत्साह का त्यौहार हैं. सभी नागरिक घर से निकलते वक्त मास्क अवश्य पहन कर निकले, सेनिटाइजर का उपयोग करें. कोविड के शासन के निर्देशों का पालन करें.

रक्षाबंधन के अवसरपर महिला मंच की सदस्याओं ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राखी बांधकर मुंह मीठा किया साथ ही महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने पुलक मंच के सदस्यों को राखी बांधी.

इस अवसरपर मंच के मनोहरराव उदेपुरकर, सूरज जैन पेंढारी, अनंतराव शिवणकर, कुलभूषण डहाले, नरेश मचाले, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, किशोर मेंढे, रितेश जैन, संयम भुसारी, हेमंत सावलकर, महिला मंच की कार्याध्यक्षा कल्पना सावलकर, महिला मंच की महामंत्री शुभांगी लांबाडे, आरती महात्मे, प्रिया बंड, स्वाति तुपकर, सुनंदा मचाले, मंगला मेंढे, पुलिस विभाग के एपीआई सागर आव्हाड, एपीआई गंगाधर दहेलकर, एएसआई गणेश मोहर्ले, एएसआई मधुकर टुले, एएसआई विलास बागडे, एएसआई लक्ष्मण पोटे, रमेश गोडे, ममता बन्सोड, शिल्पा मेहर, प्रियंका भिंगनमुडे, निकिता गोडबोले, सोनिया मसे आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *