- नागपुर समाचार

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं नारी शक्ति वुमन एम्पावर संस्था ने मनाया स्वतंत्रता दिवस।

नागपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं नारी शक्ति वुमन एम्पावर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आज आजादी का अमृत महोत्सव एवं सावन महोत्सव का संयुक्त प्रोग्राम डॉ कविता परिहार के निवास स्थान पर आयोजित किया गया इस अवसर पर डॉ केतकी निर्मल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तदोपरांत सरस्वती वंदना श्रीमती शशि भार्गव प्रज्ञा ने प्रस्तुत की डॉक्टर केतकी निर्मल का स्वागत डॉ कविता परिहार ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया।

गणेश वंदना किरण परमार काजल परमार ने की श्रीमती शारदा तिवारी ने देश भक्ति गीत जोश के साथ प्रस्तुत किया सावन का गीत श्रीमती अरूणा राजपूत ने कजरी प्रस्तुत कर सावन को साकार कर दिया स्मृति राघव ने तेरी मिट्टी में मिल जावा देश भक्ति गीत सुनाकर ढेर सारी तालियां बटोरी सावन की आई बहार नृत्य कर श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया और बहुत वाहवाही लूटी श्रीमती शालिनी राजपूत ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए बहुत ही सुंदरता से लयबद्ध तरीके में प्रस्तुत किया माहौल एकदम राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो रहा था तदुपरांत डॉ कविता परिहार एवं सचिव भार्गव प्रज्ञा ने सावन का गीत घायल करे मेरे तन को देख सकी सावन की बुदियां प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए श्रीमती निर्मला खंगार ने सावन के देव भोले नाथ अब मेरी सुन लेना सुनाकर मुग्ध कर दिया वर्षा बरघट द्वारा भोला तुम तो कमाल कर बैठे हो गौरा मैया से प्यार कर बैठे हो माहौल को भक्तिमय बना दिया रस परिवर्तन करते हुए सायरा बानो ने फिर देश भक्ति गीत विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत प्रस्तुत कर सभी को स्वर में स्वर में लाने के लिए मजबूर कर दिया हमारी वरिष्ठ सदस्या श्रीमती इंदिरा चौहान ने देशभक्ति पर एक कविता सुनाई श्रीमती विमल सोलंकी ने 15 अगस्त के उपलक्ष में सभी को शुभकामनाएं दी , सुषमा पारकर, सुधा उपाध्याय, सुनिता गेडाम, अमृता ठाकुर, लता इंगडे़ ने सुंदर सावन पर सामुहिक नृत्य कर आनंद दुगुना कर दिया डां केतकी निर्मल ने कार्यक्रम की खुले दिल से सराहना की कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीवनी, ठाकरे सुषमा पारकर, वैष्णवी ठाकरे प्रमिला चलपें, सुनीता गेडाम, अमृता ठाकुर आदि बहनों का सहयोग मिला। डॉ कविता परिहार ने अमृत महोत्सव के महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की आपका साथ सबका विकास और बताया कि शीघ्र ही एक बेवसाइट शुरू होने वाली है जिसमें जनता को अपने विचार साझा करने का मौका माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दे रहे हैं वह सभी की राय चाहते हैं कि भारत की उन्नति के लिए क्या-क्या किया जा सकता है यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है , काजल परमार ने की बरसे बदरिया मां की भीगी चुनरिया भजन जिसमें सभी बहनों ने स्वर मिलाया और अंत में सभी बहनों ने हाथ में तिरंगा लेकर तिरंगा सामान खड़े रहकर दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए गीत प्रस्तुत किया अंत में आभार श्रीमती तारा ठाकुर ने माना
डॉ कविता परिहार प्रदेश अध्यक्षा नारी शक्ति वुमन एम्पावर संस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *