ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन ने चलाया वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2021 शनिवार रहाटे कॉलोनी दामोदर गली में स्वच्छता अभियान लिया गया इस अभियान में दामोदर गली के रही वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और परिसर स्वच्छ किया साथ ही बी आर ए मुण्डले स्कूल में दसवीं में उत्तर इन श्रेष्ठ छात्रों द्वारा 30 पौधों का रोपण किया गया इस कार्यक्रम में बी आर ए के निर्देशक मकरंद पंढरीपाण्डे सरभोलानाथ सहारे पालक स्वछ भारत अभियान बीजेपी नागपुर । ए जी इंफ़्रा के शशांक चौबे स्वच्छ्ता के लिए इनका सहकार्य प्राप्त हुआ