- नागपुर समाचार

कस्तूरबा नगर में हल होगी सीवरेज लाइन की समस्या : कुकरेजा

कस्तूरबा नगर में हल होगी सीवरेज लाइन की समस्या : कुकरेजा

नयी लाइन का हुआ भूमिपूजन
नागपुर। आज प्रभाग एक स्थित कस्तूरबा नगर गली नंबर 4 में नागपुर महानगर पालिका पूर्व स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा की निधि से भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल अध्यक्ष, संजय चौधरी, मंगलवारी जोन सभापति प्रमिला मथरानी, कर आकारणी सभापति महेंद्र धनविजय, नगरसेविका सुषमा चौधरी की प्रमुख उपस्थिती में सीवरेज लाइन का भूमिपूजन किया गया।

सर्वप्रथम विनयालय स्कूल की सिस्टर कृपा ने पूर्व नगरसेवक स्वर्गीय कन्हैयालालजी कुकरेजा व स्वर्गीय अर्जुनदासजी कुकरेजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात अतिथियों के हस्ते सीवरेज लाइन का भूमिपूजन किया गया। पूर्व नगरसेवक अशोक मोटघरे ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया स्वर्गीय कन्हैयालालजी कुकरेजा और स्वर्गीय अर्जुनदासजी कुकरेजा ने नगरसेवक रहते हुए इस क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य किए जिसकी वजह से आज भी उस क्षेत्र के नागरिक उन्हें याद करते हैं।

पूर्व स्वास्थ्य समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा ने कहा की क्षेत्र की सीवरेज लाइन की समस्या का निदान के साथ अन्य बचे हुए विकास कार्यो का भी शुरुवात की जायेगी. कर अकारणी सभापती महेंद्र धनविजय, उत्तर मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, मंगलवारी जोन सभापति प्रमिला मथरानी व नगरसेविका सुषमा चौधरी ने अपने संबोधन में संपन्न हुए भूमिपूजन के लिए स्थानीय नागरिकों को शुभकामना देते हुए बताया जरीपटका में जिस तरह 24 बाय 7 योजना अंतर्गत 24 घंटे जलापूर्ति हो रही है उसी तरह कस्तूरबा नगर में भी शीघ्र 24 घंटे जलपूर्ति की जाएंगी।

ओसीडब्ल्यू विभाग द्वारा कस्तूरबा नगर गली नंबर 1 से 24 बाय 7 का काम शुरू किया जा चुका है और जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा और 5 – 6 महीनों के भीतर पूरे कस्तूरबा नगर में 24 घंटे जलपूर्ति की जाएंगी और शीघ्र ही बची हुई सड़कों का डामरीकरण किया भी जाएगा। इस भूमिपूजन से पूर्व सभी मंगलमूर्ति नगर, नारा पहुंचे व वहां बोरिंग का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष जगदीश वंजानी, मनीष दासवाणी, महामंत्री विजय तांबे, राजेश धनवानी, चिराग गोधानी, कृष्णा तिवारी, समीर अंबादे, रंजना बोकरे,भाऊराव पुष्कर, संजय मिश्रा, सुहासिनी मिश्रा, उषा किरण शर्मा, बीजेपी उत्तर मंडल उपाध्यक्ष हरीश मूलचंदानी व सचिव कमल मोटवानी नंदकिशोर वर्मा, महिला आघाड़ी वार्ड अध्यक्ष सुनीता महल्ले, मेघा टेंभूरने, अशोक मोटघरे, विजय मिश्रा, सुभाष चौहान, अश्विन कोटांगले, हरिओम मिश्रा,

रत्नेश शर्मा, माला तांदुलकर, पप्पू यादव, शशिकांत शर्मा, रामलता शर्मा, गजानन मोटघरे, हनुमान पाटिल, रुपेश पाटिल, विनोद शंभरकर, देवेंद्र खापर्डे, दुलारी यादव, सुरेश दौलतानी, मनीष जीवाणी, अभिजीत सावरकर, प्रशांत मिश्रा, दीपक यादव, विपिन बागड़े, संजय चाड़गे, रवि शर्मा, बबलू तिवारी, रवि पाठक, श्यामसुंदर शर्मा, सुरेश सूर्यभान व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *