
एयर गन और चाकू के साथ मिले भंडारा के 5 युवक
नागपुर समाचार : ट्राफिक पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान कार में सवार भंडारा के युवकों को चाकू और एयर गन के साथ पकड़ा है.
मानकापुर के कल्पना टाकीज चौक के पास ट्राफीक ब्रांच के एएसआई देशमुख और सिपाही संदीप वाहनों की जांच कर रहे थे. उन्होंने ब्लैक फिल्म लगी कार क्रमांक एम.एच./36/जेड/8000 को रोका. कार में पांच युवक सवार थे. कार की जांच के दौरान पुलिस दल को चालक सीट के पिछले हिस्से में चाकू और गन
दिखाई दी. पुलिस कर्मी तत्काल हरकत में आ गए.
उन्होंने मानकापुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस को जांच करने पर एयर गन होने का पता चला. कार में सवार युवक भंडारा के निवासी थे. इसकी पुष्टि होने के बाद देर रात मानकापुर पुलिस ने हथियार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आरोपी पचमढ़ी से भंडारा लौट रहे थे. चाकू और एयर गन
मिलने से उनके किसी योजना के इरादे से पचमढ़ी जाने की आशंका
है. आरोपी कॉलेज छात्र बताए जाते है. अधिकांश युवक व्यापारी
परिवारों से जुड़े हैं।