
आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर भोजन दान
नागपुर, 14 मई : आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था अंतर्गत विप्र समागम (इकाई) द्वारा अक्षय तृतीया व श्री परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर कोविड़ सरकारी अस्पताल के बाहर कोविड़ मरीजो के परिजनों को भोजन वितरित किया गया। संस्था ने भोजन में पुलाव, कढ़ी तथा बिस्किट के पैकेट्स वितरित कर त्योहार मनाया। भोजन दान महा दान इस संकल्प के संस्था कार्य कर रही है।
कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में जहां हर कोई अपनी जान बचाने में लगा हुआ है। आज पूरी मानवता संकट में है। ऐसी स्थिति में समाजसेवा के सदैव कार्यरत रहने वाली संस्था आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा संस्था द्वारा लॉकडाउन के बाद से ही अपनी जान जोखिम में डाल कर कोविड़ मरीजो के परिजनों को दोनों समय सुबह व शाम का भोजन देने का कार्य किया जा रहा है। संकट के इस दौर में लोगों को भोजन पहुंचाना, भीड़ भाड़ वाली जगह पर सैनिटाइजेशन करना एवं जिन मरीजों को ऑक्सिजन की जरूरत हो उन्हें ऑक्सिजन उपलब्ध करवाकर देने का कार्य संस्था कर रही है।
कोरोना की दूसरी लहर में हजारो लोग अपनी जान गवा चुके है। कई गरीब लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में बेड उपलब्ध नही हो पा रहे है। दवाई, ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी व प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी फीस की वजह से आम आदमी मार रहा है ऐसे कठिन समय में संस्था द्वारा नियमित जरूरतमंदों को खिचड़ी, दलिया, सलाद तथा सात्विक भोजन जैसे पौस्टिक आहार दिया जा रहा है।
भोजन वितरित करते का कार्य श्रीमती ज्योति द्विवेदी, विप्र समागम इकाई के अध्यक्ष श्री प्रमोद द्विवेदी, आनंद मार्ग के अवधूत आचार्य शिवात्मानंद, कौशिकी द्विवेदी एवं संस्था के अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर रामअवतार अग्रवाल तथा सागर देशपांडे इनका सहयोग मिला।