Nagpur:- विधार्थीयो को पौष्टिक अनाज वितरण
कामठी समाचार : नगर परिषद परम पूज्य बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उर्दू उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पौष्टिक अनाज का वितरण नगरसेविका संध्या उज्वल रायबोले के हाथो और प्राधानाचार्य सखावत अली की प्रमुख उपस्थिति में सोमवार
को किया गया.
ज्ञात हो कि कोविड -19 महामारी के प्रकोप के कारण स्कूल बंद थे.
विद्यार्थियों को बिना पकाए अनाज के रूप में पौष्टिक अनाज वितरण किया गया. इस दौरान स्कूल व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष मुन्नवर हुसैन सहित शिक्षक वकार अहमद, मोइन अख्तर, जाहिद अनवर, तबस्सुम निजामुद्दीन, अर्शिया फिरदौस, यास्मीन जोहरा, नूर
पैकर, मुश्तरी बेगम आदि मौजूद थे.