
नागपुर समाचार : मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाए जाने पर राज्य की राजनीति गरमा गई है. इसी मद्देनजर विरोधी पार्टी के नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निवास पर नागपुर पुलिस की ओर से कड़ा बंदोबस्त किया गया है.
इससे राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मची है. इसकी वजह से सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. रविवार को राज्यभर में भाजपा की ओर से आंदोलन भी किए गए. नागपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के निवास के सामने नारे लगाए, जिसके बाद गृहमंत्री के निवास स्थान में भी पुलिस द्वारा बंदोबस्त लगाया गया है.
इस बीच एनसीपी के पदाधिकारियों ने भी नागपुर में भाजपा के आंदोलन का जवाब दिया है. इस राजनीतिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने धरमपेठ स्थित देवेंद्र फडणवीस के निवास पर कड़ा बंदोबस्त लगाया है. उनके आवास के सामने सड़क पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और सशस्त्र पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. त्रिकोनी पार्क के पास रैपिड एक्शन फोर्स की एक टीम भी तैनात की गई है.