- Breaking News

18 किमी की समुद्री तैराकी 4.29 घंटे में पूरी की 14 वर्षीय परेश ने किया शहर का नाम रौशन

नागपुर समाचार : यदि किसी लक्ष्य को हासिल करने का जुनून हो तो फिर कठिनाइयां और उनका स्तर कोई मायने नहीं रखता. शहर के 14 वर्षीय परेश विजय पाटिल ने मुंबई के समुद्र में 18 किमी की दूरी केवल 4.29 घंटे में पूरी करके यह बात साबित की. खास
बात रही कि परेश ने अपनी इस सफलता को कोरोना काल मे बेहतर
प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समर्पित किया.
परेश ने अपने अभियान की शुरुआत सुबह 5 बजे मुंबई एलिफेंटा से शुरू की. समुद्री की उछाल मारती लहरों से टकराते हुए वह व्हाइट हाउस पर पहुंचा और फिर वहां से गेटवे ऑफ इंडिया का तैराकी की. केवल 14 वर्ष के परेश ने 18 किमी की यह तैराकी केवल 4 घंटे और 29 मिनट में पूरी कर सभी को हैरान कर दिया.

पिता की सांस अटकी : परेश के पिता विजय पाटिल मध्य रेल
आरपीएफ में तैनात हैं. सुबह 5 बजे जैसे ही परेश ने पानी में छलांग मारी तो विजय की सांस अटक गई. विशाल समुद्र की लहरों के
बीच तैर रहे अपने बेटे के लिए वह पूरा समय वह खैरियत की दुआ करते रहे. परेश ने भी उन्हें गर्व का क्षण दिया. 18 किमी की लंबी
समुद्री तैराकी पूरी करने के बाद आरपीएफ मुंबई के आईजी अजय सदानी ने भी परेश का सत्कार किया. अपनी इस सफलता पर
परेश ने कहा कि पिछले एक वर्ष से पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है. हमारा देश भी इस लड़ाई में परेशान है. हर किसी ने कोरोना वॉरियर्स में शामिल डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स को सलाम किया लेकिन राज्य में हर स्थिति
को संभालने का काम कर रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को किसी ने सलाम नहीं किया. उनका सलामी देने के लिए यह 18 किमी की
तैराकी की.मैं अपनी यह सफलत सीएम ठाकरे को समर्पित करता हूं. इस दौरान मुंबई मेट्रो के नामदेव रबडे समेत बड़ी संख्या में आरपीएफ कर्मियों की उपस्थिति रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *