
नागपुर : महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ उगाही का आरोप लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने नागपुर स्थित अनिल देशमुख के घर के सामने प्रदर्शन किया इस दौरान अनिल देशमुख का पुतला भी जलाया भारतीय युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता उनके घर के सामने ताली बजाते हुए नारे लगाने लगे और तुरंत इस्तीफे की मांग करते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए ,पुलिस ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने की कोशिश की और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
नागपुर में कोविड-19 होने के बावजूद भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस तरह से अनिल देशमुख के घर के सामने प्रदर्शन किया नागपुर में 5 लोग से अधिक इकट्ठा होने पर पाबंदी है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए युवा मोर्चा ने आज इस तरह से अनिल देशमुख के घर के बाहर प्रदर्शन किया ।