
600 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त
नागपुर : मास्क और नायलॉन मांजा के खिलाफ चल रही की कार्रवाई से राहत मिलते ही, अब उपद्रव शोध दल (एनडीएस)ने गुरुवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर मोर्चा खोल दिया है. गांधीबाग जोन में पहले ही दिन कार्रवाई को अंजाम देते हुए, दस्ते ने जहां 600 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए, वहीं 5 हजार रु. का जुर्माना भी वसूल किया.
वाहन क्रमांक एमएच-49/एटी-574 में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग ले जाने की सूचना दस्ते को मिली थी. टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर दस्ते ने छापामारी कर वाहन को रोक लिया. वाहन चालक सुरेश से माल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने दस्तावेज पेश किए. जिसमें गाड़ी मालिक गुड्डु शर्मा के कहने पर माल का परिवहन किए जाने का खुलासा हुआ.