नागपुर समाचार : महात्मा गांधी कन्वेंशन एवं एग्जिबिशन सेंटर, गांधीनगर, गुजरात में आयोजित हिंदी दिवस समारोह एवं पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के संयोजन में संचालित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, नागपुर (कार्यालय-2) को सम्मानित किया गया। नराकास, नागपुर (का.-2) के अध्यक्ष एवं वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री जय प्रकाश द्विवेदी तथा नराकास, नागपुर (का.-2) के सचिव एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) /विभागाध्यक्ष (राजभाषा) श्री पी.नरेंद्र कुमार ने नराकास सम्मान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि हिंदी दिवस-2025 एवं पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में दूसरे दिन 15 सितंबर 2025 को देश की चयनित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को वर्ष 2024-25 के ‘नराकास सम्मान’ प्रदान किया गया है।