- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : जेष्ठ नागरिकों ने मनाया गणतंत्र दिवस

जेष्ठ नागरिकों ने मनाया गणतंत्र दिवस

नागपुर : भारत के 72 वे गणतंत्र दिवस पर नंदनवन जेष्ठ नागरिक समिति ने प्रमुख अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुभाष कोटेचा तथा रत्नदीप हनुमान व्यायाम शाला के सेक्रेटरी शंकरराव जी गायधने की प्रमुख उपस्थिति में राष्ट्रगान एवम ध्वज फहराकर मनाया, इस अवसर पर कोटेचा ने कहां देश को आजादी दिलाने में हमारे वीर सिपाहियों का वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनको हम सब नमन करते हैं जिस प्रकार से सिपाही सीमा पर देश की सुरक्षा करते हैं उसी प्रकार आम नागरिक भी देश की सेवा कर सकता है, अपने परिसर को, शहर को स्वच्छ रख कर देश सेवा में सहभागी बन सकता है। इसीलिए आज के अवसर पर सभी ने “स्वच्छ भारत अभियान” का संकल्प लेना चाहिए।

विशेष अतिथि में विजय हटवार,सुनीता रोकड़े,कमला गयधने, राकेश भावलकर , दयाराम चाकोलेे, डॉक्टर साहेबराव राऊत, रामबाबू मसतकर, एकनाथ भोसले, संतोष धुर्वे, अरविंद भंडारकर,अभिजीत अहिरकर, महादेवराव हरने, रामदास बोंद्रे, संदीप कापसे ,सतीश कांबले, पंकज गायकवाड, प्रणय बोन्द्रे, स्वप्निल गायकवाड, योगेश नौकरकर , उपस्थित थे। संचालन आभार प्रदर्शन कृष्णा पाटिल ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *