
नागपुर : मकर संक्रांती के पर्व पर नागपुर में पतंगबाजी शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर शहर में अवैध रूप से बेचे जा रहे नॉयलॉन मांजा और प्लास्टिक की पतंगों की दुकानों पर मनपा द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. बुधवार को तीन जोन अंतर्गत की गई कार्रवाई में कुल 4 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक पर पाबंदी होने के बाद भी शहर की दुकानों में प्लॉस्टिक की पतंगे और चायनीज नॉयलॉन का मांजा बेचा जा रहा है.
मनपा आयुक्त के आदेश अनुसार ऐसी व्यापारियों पर मनपा की ओर से कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को धंतोली जोन की एक, गांधीबाग जोन की दो तथा आशीनगर जोन में एक दुकान पर कार्रवाई करते हुए 4 हजार का जुर्माना वसूल कर 237 प्लास्टिक की पतंगे जब्त की गई.