
दिप प्रज्वलित कर किया और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
नागपुर : श्री संत गजानन महाराज नागरी सहकारी पत संस्था मर्या.नागपुर के २५ वर्ष पूर्ण होने एवं रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार २८ दिसम्बर को सुबह १०:०० बजे से ०२:०० बजे तक संस्था के मुख्य कार्यालय सपना टॉवर, रेशमबाग में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिबिर का उद्घाटन श्री गोविंदराव मोंढे इन्होंने दिप प्रज्वलित कर किया और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्था के अध्यक्ष श्री स्वप्निल मोंढे ने कहा कि रक्तदान केवल सर्वश्रेष्ठ दान ही नहीं बल्कि रक्तदान जीवनदान करने जैसा ही है, क्योंकि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान की वजह से किसी की जान बचाई जा सकती है। अत: जिनके लिए संभव हो उस प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना ही चाहिए। यह प्रत्येक का आद्य कर्तव्ह है। ऐसा श्रेष्ठ दान हम सभी को वर्ष में 3 बार अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर मे नया रक्त बनता है।
रक्तदान शिबिर में गोविंदराव मोंढे, स्वप्निल मोंढे, नारायण पौनिकर, गौरव झंजाडे, विपिन गोहने, प्रमोद सावरकर, शेषराव शेडके, संजय श्रावनकर, रश्मि दुरुगकर, सचिन मस्के, उमेश वांढरे, सुनील वाड़के, संदेश सोनवणे, दिलीप पिम्पडकर आदि उपस्थित थे और इन्होंने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को श्री स्वप्निल मोंढे जी ने सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिबिर में तकरीबन ६० लोगो ने रक्तदान किया।