
तीन जोन में मनपा ने लगाया 5000 रुपये का जुर्माना
नागपुर : मकर संक्रांत के पर्व पर नागपुर में पतंगबाजी शुरू हो चुकी है. युवाओं में पतंगबाजी का उत्साह देखते हुए शहर के बाजार भी प्लास्टिक की पतंग तथा चाईनीज नॉयलॉन मांजा की दुकानों से सज गए हैं. पर्यावरण का खतरा होनेहवाले प्लास्टिक व नॉयलॉन मांजा के खिलाफ मनपा ने शहर में कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस कार्रवाई के तहत मनपा ने सोमवार को शहर के तीन जोनों में कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है. प्लास्टिक पतंग और नॉयलॉन मांजा के उपयोग के पाबंदी के बारे में जहां एक ओर जनजागृति हो रही है, वहीं दूसरी ओर व्यापारी इसकी बिक्री कर रहे हैं.
मनपा आयुक्त के आदेश अनुसार ऐसे व्यापारियों पर मनपा की ओर से कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत एक, सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत दो तथाहआशीनगर जोन अंतर्गत दो दुकानों पर कार्रवाई कर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. इसके साथ ही 225 नग प्लास्टिक की पतंगे भी जब्त की गई हैं.