महिला तेली संघटना ने किया अभिजीत वंजारी का सत्कार
नागपुर : महिला तेली समाज संघटना की ओर से श्री अभिजीत दादा वंजारी को पदवीधर चुनाव में विजयी होने पर शुभकामनाएं दी गई।
शुभकामना देते समय महिला तेली समाज की अध्यक्ष सौ. मंदा पाटिल, श्रीमती किरण बारई, श्रीमती योगिता रेन्घे, सुनैना गवली, माधुरी बालपांडे, धनश्री इटनकर, अर्चना बान्द्रे, जयश्री फटिंग, स्नेहलता ढेंगरे आदि उपस्थित थे।