- Breaking News, क्राईम खबर , नागपुर समाचार

वाडी : बाईक चोरी के 5 आरोपियों को वाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाड़ी क्षेत्र की चोरियों का खुलासा अब हो सकता है

वाडी : वाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र से दो साल से बाइक की चोरियों की घटना बढ़ गई थी. करीबन 10 से 12 दुपहिया वाहन पुलिस ने बरामत किये, लेकीन आरोपी पकड़ में नही आए थे. गरुवार शाम को आरोपियों को मौदा वाड़ी पुलिस ने धर दबोचा. रतन विहार कॉलोनी निवासी मुकुंद सुधाकर झाड़े की स्प्लेंडर बाइक घर के सामने से दो साल पहले चोरी हुई थी. जो बाइक पुलिस ने बरामत की. बताया गया कि पांचो आरोपियों को मौदा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में पकडा था.

जिसमे आरोपियों ने वाड़ी की बाइक चोरी की कबूली दी थी.वाड़ी पुलिस को सूचना दी, सभी आरोपी सेंट्रल जेल रवाना हुए थे. वाड़ी पुलिस ने सेंट्रल को पत्र दिया लेकिन आरोपी बेल पर छूट गए थे. जिसके बाद वाड़ी पुलिस ने आरोपीयो को मोबाईल ट्रेक कर पकड़ लिया. आरोपी मौदा निवासी प्रमोद राजू गजभिए (22), प्रीतम इंदल सोनावणे(20), अविनाश उर्फ विक्की राजू गजभिए (24), आशीष उर्फ गोलू इंद्रपाल सोनावणे (26), उमेश शालिकराम सोनावणे (25) को मौदा से हिरासत में लिया.

आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर किया गया. वाड़ी क्षेत्र की चोरियों का खुलासा अब हो सकता है. अब तक वाड़ी में बड़ी संख्या में गाड़ीया चोरी हुई है. शुक्रवार को एक हीरो होण्डा स्प्लेंडर क्र. एम एच 40 टी 2304 जिसकी 50 हजार बताई गई जो जब्त की गई है. डीसीपी नुरुल हसन, पीआई प्रदीप सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में डीबी स्कॉट के एचसी प्रमोद गिरी, एचसी संतोष उपाध्याय, दुर्गादास माकले, बंडूसिंग जाधव ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *