
अस्पतालों में दिनभर रही OPD बंद
नागपुर : आईएमए के आह्वान पर सभी प्राइवेट अस्पतालों में ओबीसी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद रखी गई लेकिन इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का इलाज किया गया. वहीं कुछ जगह तो कोविड के नाम पर अन्य मरीजों का भी इलाज किया गया. मेयो में मार्ड और स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से सरकार के निर्णय के खिलाफ दोपहर ओपीडी के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया.
हाथ में पोस्टर लिए डॉक्टर ओपीडी से लेकर कैजुवल्टी तक मोर्चा भी निकाला. बाद में मेयो के गेट के सामने पोस्टर लेकर अपनी मांगों से अवगत कराया. मार्ड अध्यक्ष डॉ गणेश पाटवे ने बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में निवासी डॉक्टरों सहित छात्रों ने भी हिस्सा लिया.