- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

नागपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में युवा,युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पुलिस भर्ती हमेशा एक सुनहरा अवसर होता है. पुलींस में भर्ती होने के लिये जो तकनिकी जानकारी (शारीरिक-बौद्धिक) होनी चाहिए इसलिये कोंढाली के साहस फाउंडेशन द्वारा यहां के लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय के भव्य प्रांगण में निशुल्क प्रशिक्षण के आयोजन का उद्घाटन राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया.

इस दौरान नागपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.जबकि लखोटिया भुतड कनिष्ठ महाविद्यालय के उपाध्यक्ष रेखा राठी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शेषराव खंडार, निरंजन अंतुरकर, उप विभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय पुरंदरे, थानेदार श्याम गव्हाने की उपस्थिति में आयोजित किया गया था.

साहस फाउंडेशन द्वारा 12 दिसंबर से दो माह के लिए सुबह 7 से 9 बजे तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. साहस फाउंडेशन के आकाश गजबे, प्रशांत खंते, नितिन ठवले द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, यह प्रशिक्षण नि:शुल्क है. साथ ही इस प्रशिक्षण शिविर के शिबिरार्थीयों को पुलीस दल के पुर्व अधिकारियों और पुलिस कर्मियों द्वारा मैदानी तथा लेखी परिक्षा की जानकारी दी जायेगी. शहिद भूषण सतई को अभिवादन कर भारत्तोलन मे आंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता देवाशिष आनंदराव जयपुरकर का गृहमंत्री अनिल देशमुख, पुलीस अधिक्षक राकेश ओला द्वारा सत्कार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *