
सेना ने किया वीरमाता का सत्कार
नागपुर : कामठी शहर के शहीद सैनिक सुमेध लक्ष्मण राजगुरु की वीरमाता को सेना की ओर से आर्थिक मदद दी गई. गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर कामठी ने जी.ओ.सी.एम जीजी एरिया, जीओसीयूएम व जी सब एरिया की ओर से वीरमाता सत्यभामा लक्ष्मण राजगुरु को बाढ़ग्रस्त होने की स्थिति में मदद की. सत्यभामा राजगुरु कामठी कैंट के गोरा बाजार में अपने घर में अकेली रहती थीं. एक ओर वर्तमान में महामारी का दौर था.
इस बीच 29 अगस्त को कन्हान नदी में आई बाढ़ के पानी व गाद में उनका घर डूब गया था. वित्तीय बाधाओं से निपटने के लिए उन्हें सेना के अधिकारियों द्वारा तत्काल वित्तीय सहायता के रूप में 50,000 रुपये का चेक सौंपा गया. इसके अलावा उन्हें अन्य सहयोग भी दिए गए जिसके तहत उन्हें बाढ़ के दौरान सेना ने अपने सैन्य गेस्ट हाउस में रखा. सामान्य स्थिति होने तक उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं दी. सैनिक परिवारों के साथ गहरी सहानुभूति और सहयोग बनाए रखना सेना की संस्कृति है.