- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : भव्य व्यापारी सम्मेलन एवं कार्यकारिणी घोषणा कार्यक्रम 30 नवंबर 2025

नागपुर समाचार : भारतीय जनता पार्टी नागपुर व्यापारी आघाड़ी का भव्य सम्मेलन एवं कार्यकारिणी घोषणा का कार्यक्रम 30 नवंबर 2025 को महल स्थित रजवाड़ा पैलेस में आयोजित किया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी व्यापारी आघाड़ी के अध्यक्ष गिरीश मूंदड़ा जी ने पत्र परिषद में बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नागपुर महानगर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी करेंगे एवं केंद्रीय मंत्री नितिन जी गडकरी भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत, व्यापारी हित, जनहित, और राष्ट्रहित में कार्य विषय पर प्रसिद्ध वक्ता अमोल पुसद्कर ,डॉ रवि वैरागड़े एवं अत्रे जी भी अपने प्रेरक विचार रखेंगे।

पत्र परिषद की प्रस्तावना नागपुर बीजेपी मीडिया प्रमुख पवन तिवारी ने की, इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा व्यापारी आघाड़ी महामंत्री राजेश आहूजा, महामंत्री अमित खोत संपर्क प्रमुख हेमंत भट्टड़ प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष काबरा ,कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश डागा सहसंपर्क प्रमुख प्रदीप बियानी एवं सह प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष सोनवाने उपस्थित थे।